November 25, 2024

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के लिए निधि समर्पण अभियान में सांसद नायब सिंह सैनी ने अपने परिजनों के साथ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि दिया योगदान।

0

बच्चें भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जीर्णोद्धार के लिए निधी समर्पण में अपना दे रहे है योगदान।

नारायणगढ़, 15 फरवरी।  

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के लिए निधि समर्पण अभियान में कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने अपने परिजनों के साथ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि का योगदान दिया है। निधि समर्पण राशि का चैक सांसद नायब सैनी ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निधि समर्पण अभियान के प्रदेश समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार, नारायणगढ़ खण्ड पालक मोहित गुप्ता, मण्डल पालक रविन्द्र कुमार को सौंपा। सांसद नायब सैनी, उनकी माता जी कुलवंत कौर, धर्म पत्नी सुमन सैनी, पुत्री वंशिका, पुत्र अनिकेत तथा भाई चन्दन सैनी, भाभी उषा सैनी, भतीजे रसम और अनिश ने समर्पण राशि अपनी निजी जमा पूंजी से दी है। इस अवसर पर समिति सदस्यों को तिलक लगाकर एवं शॉल भी भेंट की गई।

इस मौके पर माता जी कुलवंत कौर ने कहा कि हम बुजुर्गों का यह सपना था कि अयोध्या में जोकि भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि है, पर मंदिर का जीर्णोद्धार हो और एक भव्य मंदिर बने। हमारा सपना अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में परिजनों के साथ छोटा सा योगदान देकर वे अपने आपको धन्य महसूस कर रही है।      


      सांसद नायब सैनी ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि श्रीराम जन्मभूमिमंदिर जीर्णोद्धार के लिए उन्हें भी ऐच्छिक समर्पण करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि श्रीराम जन्मभूमिमंदिर के नवनिर्माण में हम अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमिमंदिर जीर्णोद्धार हेतू सभी लोगों को यथा सम्भव अपना योगदान देना चाहिए। श्री राम जन्म भूमि निधी समर्पण हेतू जल्द ही हनुमान वाटिका नारायणगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के लोग आकर अपना ऐच्छिक समर्पण कर सकते है।


           भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे अराध्य है और श्री राम जन्मभूमि मंदिर जीर्णोद्धार हेतू निधी समर्पण के लिए कुछ योगदान देने का सुअवसर हमें मिला है जिसके लिए हमारे पूर्वज वर्षो से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी आगे आकर अपने द्वारा जोड़ी गई जमा पूंजी में से अपना योगदान देकर पूण्य का भागी बनना चाहिए।

बॉक्स- बच्चें भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जीर्णोद्धार के लिए निधी समर्पण में अपना योगदान दे रहे है। बच्चे अनिकेत व वंशिका, रसम और अनिश ने भी अपनी गुल्क एवं जमा किये गये पैसों में से ग्यारह-ग्यारह सौ रूपये की राशि का योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *