धान की अनाज मंडियों में आमद को देखते हुए एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने मार्किट कमेटी सचिव व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश।
नारायणगढ़/शहजादपुर / 27 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि जिन किसानों की फसल अब तक मंडी में आ चुकी है उसकी शैडयूलिंग करवाई जा रही है तथा यदि कोई किसान अपंजीकृत रह गया है उसका भी पंजीकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान 30 सितम्बर से पहले शैडयूलिंग करवाकर अपने धान/जीरी बेचना चाहता है, तो उस किसान को पेमैंट डायरैक्ट किसान के खाते में जायेगी और एक अक्तूबर के बाद किसान की पेमैंट आढ़ती के खाते से होकर जायेगी। इस संबध में मार्किट कमेटी शहजादपुर और नारायणगढ़ के सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में धान की फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के लिए निर्देश भी दिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण व इसकी रोकथाम को देखते हुए मंडियों व खरीद केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गये हैं जिनमें सोशल डिस्टैंसिग के नियमों का पालन, मंडी के सभी प्रवेश द्वारों पर सैनीटाईजर व थर्मल स्कैनिंग का प्रबंध, जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है उनके शैडयूल अनुसार खरीद करने तथा जो किसान रजिस्ट्रेशन से रह गये हैं उनका आज ही रजिस्ट्रेशन करने, अनाज मंडियों व खरीद केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र का प्रबंध, एक समय में 100 से अधिक किसानों को मंडी में न बुलाया जाए, दोपहर से पहले व दोपहर के बाद दो चरणों मे खरीद की जाए, कंटेनमैंट जोन से किसी भी किसान को खरीद के लिए न बुलाया जाए तथा खरीद किए गये धान के स्टोरेज की सही प्रकार से व्यवस्था होनी चाहिए व उठान होना चाहिए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एमएसपी से नीचे किसी भी किसान की धान न खरीदी जाए।