नारायणगढ़ / 4 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
एसडीएम नारायाणगढ़ डॉ वैशाली शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार अब सप्ताह में सातों दिन दुकानें खोलने की अनुमति है। इसके साथ ही सभी दुकानें प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेगी। उन्होनें यह भी बताया कि पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर, होटल, ढाबें, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, मीट शॉप, कैफे को समय अवधि की छुट दी गई हैं।
एसडीएम डॉ वैशाली शर्मा ने बताया कि जारी दिशा-निर्देशानुसार के अनुसार सप्ताह में सभी दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी के तहत अब नारायणगढ़ में भी सभी दुकानें खुल सकेगी। उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि वे मार्किट को खोलने व बन्द करने सम्बधिंत जो हिदायतें दी गई है उनकी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों अनुसार मास्क पहनना, दो गज की दूरी, सैनिटाईजेशन के साथ-साथ दुकानों सम्बधिंत जो हिदायतें है उनकी पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सबको सांझे प्रयासों से एवं हिदायतों की पालना करके इसको रोका जा सकता हैं।