नारायणगढ़, / 27 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा ने रुद्राक्ष पार्क/नवाब जस्सा सिंह अहलुवालिया पार्क का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पार्क की साफ-सफाई, ओपन जिम, लाईट, शौचालयों के रख रखाव आदि का जायजा लिया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता संदीप और सफाई निरीक्षक रोहित वालिया को निर्देश दिए कि पार्क का रख रखाव सही प्रकार से किया जाए और चौकीदार की भी तैनाती की जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि जब तक पार्क में चौकीदार की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक पुलिस कर्मचारी दिन के समय ओर रात्रि के समय भी पार्क का निरीक्षण करें।
एसडीएम ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ शरारती तत्व पार्क में यदा कदा आते रहते है और यहां सैर करने आने वाले लोगों के लिए समस्या खड़ी करते है।
उन्होंने नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिये कि पार्क के शौचालयों को सही प्रकार से मेंटेन किया जाए और उन पर जो ताले लगाकर बंद किया गया है, उन्हें खोला जाए जिससे पार्क में आने वाले लोग उनका प्रयोग कर पाए। एसडीएम ने पार्क की कैंटीन का कार्य जल्द पूरा कर इसको शुरू करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने पार्क में सौंदर्यकरण के लिए फूल पौधों की ओर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये है।
एसडीएम ने पार्क के निरीक्षण के दौरान वहां बनाई जा रही कम्पोस्ट पिट का भी निरीक्षण किया। सफाई निरीक्षक रोहित वालिया ने बताया कि इस पार्क में दस कम्पोस्ट पिट बनाई जाएंगी। जिनमें से 6 बन चुकी है। इन कम्पोस्ट पिट में पार्क का वेस्ट एकत्रित किया जाएगा, जिससे खाद बनेगी।