Site icon NewSuperBharat

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने फेस मास्क नहीं लगाने पर 4 लोगों के चालान किये

*मास्क का मतलब ही यह है कि मेरा आपका सुरक्षा कवच यानि म से मेरा, अ से आपका, स से सुरक्षा, क से कवच– अगर इस बात का सभी लोग ध्यान रखेगें तो न कोई बिना फेस मास्क के दिखाई देगा और न ही चालान करने की आवाश्यकता पड़ेगी।

नारायणगढ़ / 3 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़      

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने वीरवार की सायं को नारायणगढ़ के बाजार का दौरा किया और फेस मास्क ना लगाने वाले 4 लोगों के चालान किये। उन्होंने कहा कि मास्क का मतलब ही यह है कि मेरा आपका सुरक्षा कवच यानि म से मेरा, अ से आपका, स से सुरक्षा, क से कवच। अगर इस बात का सभी लोग ध्यान रखेगें तो न कोई बिना फेस मास्क के दिखाई देगा और न ही चालान करने की आवाश्यकता पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग फेस मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढता है।             

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फेस मास्क लगाना आवश्यक है और जो व्यक्ति बिना मास्क के दिखेगा उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए ही यह नियम बनाया गया है और सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना व थूकनें पर प्रतिबंध लगाया गया है जो व्यक्ति इन नियमों की उल्लंघना करता पाया जाएगा उस पर 500 रूपये का जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग यानि दो गज की दूरी रखना तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से 20 सैकण्ड तक धोना या सेनिटाईजर का प्रयोग करना आवश्यक है। इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश ढिल्लों भी मौजूद रहे।

Exit mobile version