एसडीएम ने किया नारायणगढ व भरेड़ी खरीद केन्द्र का निरीक्षण ।
नारायणगढ़, 10 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
एसडीएम डॉ वैशाली शर्मा ने आज धान की खरीद को लेकर अनाज मण्ड़ीयों का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले नारायणगढ़ मंडी तथा उसके बाद भरेड़ी खरीद केंद्र पर जाकर धान खरीद सम्बन्धी की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तोल चैक किया और नमी मापक यंत्र भी चैक किया, जोकि ठीक पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए और किसानों को कोई दिक्कत न आये। खरीद सम्बंधी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि धान पैडी ग्रेड ए एमएसपी 1888 रूपये प्रति क्विंटल पर तथा पैडी कॉमन 1868 रूपये प्रति क्विंटल पर खरीद की जा रही है। खरीद संबंधी अधिकारियों ने बताया कि हैफड द्वारा नारायणगढ़ अनाज मण्डी तथा भरेड़ी खरीद केन्द्र धान खरीद की जा रही है।
मार्किट कमेटी नारायणगढ के अन्तर्गत आने वाली अनाज मण्डी व खरीद केन्द्र पर अब तक 3 लाख 19 हजार 900 क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है। जिसमें 2 लाख 76 हजार 100 क्विंटल नारायणगढ अनाज मण्ड़ी में तथा भरेड़ी खरीद केन्द्र पर 43 हजार 800 किवंटल धान खरीद की जा चुकी है। मण्ड़ी में बिजली, पानी तथा शौचालयों की साफ-सफाई की बेहत्तर व्यवस्था की गई है।
मार्किट कमेटी द्वारा अनाज मण्ड़ी में फसल लेकर आने वाले किसानों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ जिन किसानों व अन्य लोगों ने मास्क नहीं लगाया होता है उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है। मण्ड़ी के प्रवेश द्वार पर ही सेनिटाइजेशन करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बाकायदा मार्किट कमेटी द्वारा कर्मचारी की डयूटी लगाई है।
बॉक्स, मार्किट कमेटी सचिव धर्मेंद्र पाल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए मण्ड़ी में शडयूल अनुसार किसानों को धान की बिक्री के लिए बुलाया जा रहा है और गेट पास दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल सुखाकर मण्ड़ी में लाये जिससे कि धान बेचने में कोई परेशानी न हो।
फोटो 4,5 नारायणगढ अनाज मण्ड़ी में धान खरीद का निरीक्षण करते हुए एसडीएम डॉ वैशाली शर्मा व तोल तथा नमी मापक यंत्र चैक करते हुए।