Site icon NewSuperBharat

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रोविजन सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले रेहड़ी फडी वाले लोन के लिए सी एस सी सेंटर में जाकर अप्लाई करें- सचिव गुलशन कुमार

नारायणगढ़ / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़      

नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिन रेहड़ी फडी वालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्कीम के तहत प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए गए है वह अपने नजदीकी सी एस सी सेंटर में जाकर अपना लोन अप्लाई करें। इसके साथ वह अपना सर्टिफिकेट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड व बैंक की कॉपी साथ लेकर जाएं तथा जिनके द्वारा लोन अप्लाई कर दिया गया है, वह बैंक मैनेजर से जल्द मिले। किसी भी प्रकार की परेशानी के समाधान हेतू सचिव नगरपालिका या उपमंडल अधिकारी ( ना0) कार्यालय में सम्पर्क करें।         

उन्होंने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य रेहड़ी फडी वालों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना व आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत 10 हजार रुपये तक का ऋण मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी बैंक मैनेजर से भी अनुरोध किया है कि जिन रेहड़ी फडी वालों ने इस स्कीम में लोन अप्लाई किया है, उनका लोन जल्द स्वीकृत करे जिससे कि रेहड़ी फडी वालों को समय से इस स्कीम का लाभ मिल पाए तथा वे अपने काम धंधे में लोन के रूप में मिलने वाली राशि से फायदा ले सके।

Exit mobile version