नारायणगढ़/अम्बाला, 6 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-
नारायणगढ़ खंड में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा के मार्गदर्शन में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान आमजन को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सीडीपीओ सीमा ने बताया कि आज खंड के गांव लोट्टों,बड़ी रसोर, काठे माजरा, पंजलसा, कुराली, बाकरपुर, आजमपुर, भूरेवाला, फतेहपुर80, दानोरा, हुसैनी, गाधौली, नंदुवाली, ओखल, जौली आदि गांव मे वर्करों द्वारा गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गांव से प्लास्टिक वेस्ट को साफ करने तथा वाटर हार्वेस्टिंग के बारे जानकारी दी गयी। खुली नालियों की साफ-सफाई के बारे बताया गया।
फोटो कैप्शन–स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए आंगनवाड़ी वर्कर।