शिक्षक ही समाज की आधारशिला है, एक शिक्षक अपने समस्त जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है-एसडीएम डा. वैशाली शर्मा****एसडीएम ने खण्ड़ नारायणगढ़ व शहजादपुर के अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतू प्रशंसा-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित।
नारायणगढ़, 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने ऑनलाइन प्रश्रोउत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपमण्डल के अध्यपकों को प्रशंसा -पत्र तथा स्मृति चिन्ह्न प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक शनिवार/रविवार को ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक में जिन अध्यापकों ने बच्चों से 100 प्रतिशत भागेदारी करवाई है, उन अध्यापकों को आज एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया है।
एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के संकट काल में शिक्षकों का कार्य ओर अधिक अहम हो गया है तथा ऑनलाइन शिक्षा के दौर में भी शिक्षकों की भूमिका ओर अधिक बढ गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने समस्त जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। सफल जीवन के लिए शिक्षा बहुत उपयोगी है जो हमें गुरु (शिक्षक) द्वारा प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि समाज में आज भी शिक्षकों की बात को अहमियत दी जाती है। इसलिए यह आवश्यक है कि शिक्षक अपने आस-पड़ौस में रहने वाले लोगों व सम्पर्क के लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी के बारें में भी जानकारी देकर उन्हें जागरूक कर एक समाज सेवा का कार्य भी करें। लोगों को बताये कि बिना फेस मास्क के घर से बाहर न निकले, 20 सैकण्ड़ तक हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखें। इन सावधानियों का ध्यान रख कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कोविड-19 से सम्बंधित लक्ष्ण दिखाई देने पर नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करवाये। एसडीएम ने कहा कि जो भी शिक्षक बढिया कार्य कर रहे है उन्हें आज प्रशासन द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर उनका उत्सावर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। ताकि दूसरे भी उनसे प्रेरणा ले पाएं।
खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ जसमेर सैनी तथा बीईओ शहजादपुर ज्योति ने सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों का परिचय दिया तथा शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपमण्डल में अध्यापक बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं और विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है।