Site icon NewSuperBharat

जिला अम्बाला में वैलफेयर आफ शैडयूल कास्ट स्कीम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन से सम्बंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने हेतू चालू वित्तिय वर्ष के लक्ष्य किये गये है निर्धारित *** अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण-मत्स्य अधिकारी रामदेव।

नारायणगढ़, 8 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।    

 हरियाणा सरकार द्वारा जिला अम्बाला में वैलफेयर आफ शैडयूल कास्ट स्कीम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन से सम्बंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने हेतू चालू वित्तिय वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मत्स्य अधिकारी रामदेव ने बताया कि जो व्यक्ति मत्स्य पालन का कार्य कर रहे है उनको प्रथम वर्ष पट्टा राशी पर अनुदान, मछली पकडऩे हेतू जाल खरीदने तथा खाद खुराक पर अनुदान लेना चाहते है और बेरोजगार व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण करने हेतूृ अपने ग्राम पंचायत का तालाब पट्टे पर लेकर के मछली पालन का कार्य शुरू करके स्वरोजगार अपना सकते है।

मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेने हेतू अपने प्रार्थना पत्र मत्स्य पालन कार्यालय कम्पनी बाग अम्बाला शहर तथा मत्स्य अधिकारी कार्यालय नारायणगढ में 11 अक्तूबर 2020 तक दे सकते है। अनुसूचित जाति के वे व्यक्ति ही प्रार्थना पत्र दे जिनका बैंक में खाता है तथा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी अवश्य होना चाहिए। प्रार्थी सरल पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण 12 अक्तूबर 2020 से शुरू किया जाएगा इस दौरान कोविड-19 से सम्बंधित हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों की पालना भी की जाएगी। 

Exit mobile version