Site icon NewSuperBharat

मोदी-मनोहर सरकार किसान, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है : नायब सैनी

डबल इंजन की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करके राजनीति की परिभाषा को बदला है : नायब सैनी

नारायणगढ़ नागरिक अभिनदंन समारोह में नायब सैनी ने कहा : जनता ने भी दीवार पर लिख दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार

– नारायणगढ़ की सरदारी ने पगड़ी बांधकर किया प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

नारायणगढ़/अंबाला, 22 फरवरी।

हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा कि मोदी-मनोहर सरकार किसानों महिलाओं, युवाओं और गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है। 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करके देश की राजनीति की परिभाषा को बदला है। अब देश और प्रदेश की जनता ने भी दीवार पर लिख दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार बननी तय है। गुरुवार को अंबाला जिला के नारायणगढ़ में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सैनी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुष्प्रचार करके लोगों का मन भटकाना चाहती है, लेकिन देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को अच्छी तरह से जानती है। इससे पहले यहां पहुंचने पर नारायणगढ़ के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश मे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार मिली है। कांग्रेस की सरकारों में गरीबों को सिर्फ वोटों के लिए इस्तेमाल किया जाता था। कांग्रेस को वोट देने के बाद गरीब व्यक्ति अपने आपको ठगा सा महसूस करता था। श्री सैनी ने कहा कि इन 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर उनको लाभ दिया है।


नायब सैनी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में युवाओं को नौकरियां किस तरह से मिलती थी हरियाणा के लोग भली भांति जानते हैं। कांग्रेस शासन में युवाओं को नौकरियों के लिए दरबारियों के चक्कर काटने पड़ते थे। उसके बाद भी पर्ची और खर्ची की ताकत पर नौकरी लग जाए इसकी भी गारंटी नहीं होती थी, लेकिन अब मनोहर लाल सरकार ने इस पूरे सिस्टम को पारदर्शी बना दिया है। आज युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर परिस्थिति में मोदी-मनोहर सरकार देश और प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी रही है।

कोरोना के संकट के समय में भी कदम-कदम पर सरकार ने जनता का साथ दिया। मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए नायब सैनी ने कहा कि केंद्र से जो भी योजनाएं बनती हैं उन्हें धरातल पर उतारने का काम मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं।
कांग्रेस को घेरते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश और प्रदेश में शासन किया। गरीबी हटाओ का नारा देकर सत्ता पर काबिज होते रहे। कांग्रेस ने कभी भी गरीबी हटाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। श्री सैनी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीब को समर्पित सरकार होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह इन 10 सालों में करके दिखाया।  उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इन दस सालों में लोगों का जीवन सरल बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है।  


नायब सैनी ने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार देशहित में काम करने वाली सरकार है। इन दस सालों में सड़के, स्वास्थ्य सुविधाएं, रेलवे नेटवर्क को सरकार ने मजबूत किया है। मनोहर सरकार ने मेडिकल कालेज खोले ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। गरीब बेटियों की शिक्षा के लिए मनोहर सरकार प्रतिबद्ध है, इसलिए हर 20 किलोमीटर पर कालेज बनवाएं।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के नेता रैलियों में बोलते थे कि हम 24 घंटा बिजली देंगे, पानी देंगे। सत्ता पर काबिज होने के बाद विपक्ष के नेता अपनी ही घोषणाओं को भूल जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की मनोहर सरकार ने सत्ता संभालने के बाद योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश में 24 घंटे बिजली और हर घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की।
नायब सैनी ने अपने नागरिक समारोह में उमड़ी भीड़ से अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया है, इसलिए डबल इंजन की सरकार तीसरी बार बनानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है, इसलिए आप सभी लोग तीसरी बार डबल इजन की सरकार बनाने का संकल्प लेकर जाएं।

विपक्ष को सत्ता की भूख, भाजपा का विकसित भारत बनाने का संकल्प  : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह में विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष को सत्ता, परिवार, साम्राज्य और सम्पति बढ़ाने की भूख है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकसित भारत, देश प्रदेश के विकास और श्रेष्ठ भारत तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की ललक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी और मनोहर लाल बिना रूके और बिना थके दिन रात देश और प्रदेश के लोगों की खुशहाली के लिए काम रहे हैं।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री के लिए देश प्रथम है, जबकि विपक्ष के लिए परिवार प्रथम है। यहां श्री गुर्जर ने कांग्रेस को बिजली, पानी और बुढ़ापा पेंशन को लेकर भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग 5000 रुपये पेंशन देने का राग अलाप रहे हैं, जब कांग्रेस की सरकार थी तब 2005 में 300 रुपये पेंशन थी। कांग्रेस ने 10 साल में 700 रुपये पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मनोहर सरकार ने 10 साल में इस पेंशन को बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया।  कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तब उसे पेंशन की याद नहीं आती, लेकिन सत्ता से बाहर होते ही पेंशन याद आने लगती है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र राणा, जिला प्रभारी धर्मबीर मिर्जापुर, जिला अध्यक्ष मंदीप राणा, जिला परिषद के चेयरमैन राजेश, रींकी वालिया, प्रवक्ता कर्मबीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुमन, पूर्व विधायक राजबीर, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव जसमेर राणा, जगदीप कौर, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, कर्मचंद सैनी, सतीश कुमार, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सचिव राजेश बतौरा, जिला सचिव नरेंद्र राणा, अमित वालिया, गुलाब सिंह, ओम प्रकाश तथा मंडलों के अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

बॉक्स —-

उज्जवला योजना की लाभार्थी सुमन के घर पहुंचे नायब सैनी

उज्जवला योजना से महिलाओं का जीवन सरल बना है : सैनी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी नागरिक अभिनंदन समारोह के बाद गांव सहजादपुर अंबाला में उज्जवला योजना की लाभार्थी सुमन रानी के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। नायब सैनी ने लाभार्थी सुमन रानी से परिवार का कुशलक्षेम पूछा और सरकार द्वारा दी जा रही दूसरी योजनाओं की भी जानकारी ली। प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के घर पहुंचने पर सुमन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री सैनी के यहां आने से उनका परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सुमन ने कहा कि उनके परिवार को मोदी और मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है और अब ईंधन की चिंता नहीं रहती।


नायब सैनी ने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार ने गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाई हुई हैं जिनका लाभ गरीब लोगों का मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत करोड़ों गरीब परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर दिया है, वहीं हर घर नल से जल पहुंचाकर महिलाओं का जीवन सरल बनाया है।

Exit mobile version