केंद्रीय विद्यालय नंगलभुर द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
भ्रमण के दौरान स्वच्छता एवं समाज सेवा की कायम की मिशाल
नंगलभुर (विकास). केंद्रीय विद्यालय नंगलभुर ने वार्षिक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया शैक्षणिक भ्रमण के तहत प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में लगभग 150 बच्चों 4 शिक्षक अध्यापक एवं प्राचार्य ने भ्रमण किया विद्यालय के सभी बच्चों ने समूह नृत्य ,फैंसी ड्रेस,एकल गायन, एकल डांस, पंजाबी भंगड़ा, जैसी प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया सभी कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि श्री तिलकराज एन आर आई (यूनाइटेड किंगडम) एव विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चन्द्र एन आर आई (यूनाइटेड स्टेट अमेरिका) के सौजन्य आयोजन हुआ मुख्य अतिथि स्वागत केंद्रीय विद्यालय नंगलभुर के प्राचार्य पी एल मीणा ने श्री तिलकराज का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया गया सभी बच्चों को मुख्य अतिथि दोबारा पुरस्कार प्रदान किए जाने पर धन्यवाद भी दिया प्राचार्य मुख्य अध्यापक एवं विद्यालय के स्टाफ मंदिर द्वारा प्रदान किए गए लंगर में खाना परोसने एव बर्तन साफ करने का पुनीत कर्तव्य कर सामुदायिक सेवा करने की मिशाल कायम की है तथा बच्चों को भी सामुदायिक सेवा करने हेतु प्रेरित किया श्री पी एल मीणा प्राचार्य पूरनलाल मुख्य अध्यापक श्री राकेश कुमार, श्री सोमनाथ संगीत शिक्षक, श्रीमती शालू धीमान ,श्रीमती मोनिका एव समस्त बच्चों के नेतृत्व करते हुए मंदिर प्रांगण की पार्क की साफ सफाई की | शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से आनंद पूर्वक बच्चों को समाज सेवा मानवीय कार्य करने की बहुमूल्य सीख मिली है मंदिर समिति ने विद्यालय प्राचार्य से सभी शिष्यों को उनके द्वारा किए गए कार्य हेतु प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रस्तुत किया है मुख्य अध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सर्वप्रथम मंदिर सुधार सभा के प्रधान श्री ओमप्रकाश कटोच द्वारा सहयोग करने पर उन्हें धन्यवाद दिया सभी अध्यापक द्वारा छात्रों द्वारा भ्रमण को इतिहासिक बनाने एव सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया वार किए