November 16, 2024

नंगल भाखड़ा मजदूर संघ(इंटक) के नेताओं ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बीबीएमबी के मुख्य अभियंता अश्वनी कुमार अग्रवाल से की मुलाकात

0

नंगल / 04 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

बीबीएमबी के मान्यता प्राप्त संगठन नंगल भाखड़ा मजदूर संघ(इंटक)के अध्यक्ष  सुखदेव सिंह के नेतृत्त्व में प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बीबीएमबी के मुख्य अभियंता अश्वनी कुमार अग्रवाल से मुलाकात की । 

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष  सुखदेव सिंह के आलावा कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल किशन, महासचिव मनोज वर्मा जिला रूपनगर इंटक के अध्यक्ष इकबाल सिंह,उप अध्यक्ष भोले के नाथ,हरीश शर्मा, हरजिन्दर गजपुर,विवेक द्विवेदी, विनोद राणा व इंटक की सहयोगी संगठन के संयोजक नरेश रेड, शिव चरण,विक्रम सिंह,भाग सिंह शामिल रहे । 

संगठन की मान्यता के लिए हुए चुनावों में इंटक को मिली जीत के बाद यह उनसे पहली मुलाकात थी और संगठन के नेताओं ने मुख्य अभियंता को पुष्पगुव्छ भेंट किया। 
                   इस दौरान संगठन के नेताओं ने बीबीएमबी के मुख्य अभियंता से बीबीएमबी कर्मचारियों की 23 साल बाद देय इन्क्रीमेंट के कार्य में तेजी लाने,लाईनमैनों की कमी के चलते कई सालों से लाईनमैनों का कार्य करने वाले दर्ज़ा चार के कर्मचारियों की पदोन्नति  कर एएलएम पोस्ट भरने,सिंचाई विभाग में वाहनों के सुधार और रख रखाव को यकीनी बनाने इत्यादि जैसी मांगों को पहल के आधार पूरी करने की मांग की।                         

संगठन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कहा कि  बीबीएमबी मुख्य अभियंता ने उन्हे अश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को निपटारे हेतू संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निदे्रश इस मौके पर संदीप गुलाटी, गुरपाल,जतिंदर शुक्ला,राज कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

फोटो-बीबीएमबी मुख्य अभियंता से मुलाकात करते संगठन के नेता । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *