Site icon NewSuperBharat

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन ***भगवान वाल्मीकि जी के जयकारों से गूंजा क्षेत्र


नंगल, 13 अक्तूबर (एन एस बी न्यूज़): भगवान श्री वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पुराना गुरूद्वारा वाल्मीकि मंदिर कमेटी की ओर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने उपस्थित होकर भगवान वाल्मीकि जी का अर्शीवाद लिया। इस शोभायात्रा में विभिन्न तरह की झांकियां संगत के आकर्षण का केंद्र बिंदू रही। शोभायात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भगवान वाल्मीकि जी के जयकारों से गूंज उठा। इस शोभायात्रा के उपलक्ष्य में शहर में कई जगह स्वागती द्वार बनाए गए थे और संगत के लिए विभिन्न तरह के प्रसादों के स्टाल लगाए गए।
  इससे पहले पुराना गुरूद्वारा क्षेत्र में स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित विशाल धार्मिक प्रोग्राम में प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राणा के.पी सिंह न शिरकत करते हुए भगवान वाल्मीकि जी का आर्शीवाद लिया और उन्होंने उपस्थित संगत को इस पवित्र दिवस की मुबारकबाद दी। उन्होंने उपस्थित संगत को भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर कमेटी को 5 लाख रूपए का चैक भी भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान संजय बोहत, नगर कोंसिल चेयरमैंन अशोक पुरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी, सुरिंदर पम्मा, दीपक नंदा, डा. रविंदर दीवान, विजय कौशल, अशोक स्वामीपुर, लखबीर लक्की, ए.पी.आर.ओ सतनाम सिंह व संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-वाल्मीकि मंदिर में आयोजित धार्मिक प्रोग्राम को संबोधित करते विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी सिंह व निकाली गई शोभायात्रा का दृश्य

Exit mobile version