नंगल अनाज मंडी में किसानों को मिल रही हैं सभी सुविधाएं,अनाज मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं: सचिव मार्केट कमेटी
नंगल / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
पंजाब सरकार की तरफ से अनाज मंडियों में गेहूं के सीजन दौरान गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल किये जा चुके हैं। श्री आनन्दपुर साहिब की सभी 12 अनाज मंडियों में 18,728 मिट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है। खरीद एजेंसियों की तरफ से भी बिना रुकावट खरीद की जा रही है।
यह जानकारी मार्केट कमेटी के सचिव सुरिन्दरपाल ने आज अनाज मंडी नंगल में प्रबंधों का जायज़ा लेने के उपरांत दी,उन्हों ने अनाज मंडियों में गेहूँ लेकर आए किसानों के साथ बातचीत की और उन को मिल रही सुविधायों संबंधी पूछा।
उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से इस फ़सल की 10 अप्रैल से खरीद शुरू करने से पहले ही अनाज मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे। पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के पी सिंह की तरफ से श्री आनन्दपुर साहिब की अनाज मंडियों का दौरा करके यहाँ किये प्रबंधों का जायज़ा लिया गया था। जिले के डिप्टी कमिशनर श्रीमती सोनाली गिरी की तरफ से भी अनाज मंडियों से में किसानों की सुविधा के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल करने के आदेश दिए गए थे।
इस लिए श्री आनन्दपुर साहिब में आती कुल 12 अनाज मंडियों अगंमपुर, कीरतपुर साहिब, तखतगढ़, नूरपुर बेदी, नंगल, सूरेवाल, अब्याना, सुखेमाजरा, डुमेवाल, अजोली, कल्वां,महैण को सैनेटाईज करवा कर 30�30 फुट के खाने बनाऐ गए थे। अनाज मंडियों में पीने वाले पानी,सफ़ाई, रौशनी आदि की व्यवस्था की हुई है।
आढतियों, किसानों, मज़दूरों और अनाज मंडियों में आने वाले ओर लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और बार बार हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। मार्केट कमेटी की तरफ से मास्क बाँटे जा रहे हैं, रोज़मर्रा की अनाज मंडियों में गेहूँ की खरीद चल रही है इस में किसी भी दिन खरीद नहीं रोकी जा रही है। उन्होंने बताया कि मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है। लिफ्टिंग सहित अन्य प्रबंध भी किये हुए हैं।
सचिव ने ओर बताया कि अब तक 12 अनाज मंडियों में कुल 18,728 मिट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है। यह सारी गेहूँ ख़रीदी जा चुकी है। फ़सल की आमद लगातार जारी है, अब तक पनगरेन ने 4047, एफ सी आई ने 6530, मारकफैड ने 8151 मिट्रिक टन गेहूँ की खरीद की है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन मार्केट कमेटी श्री हरबंस लाल मंहदली की तरफ से लगातार इन अनाज मंडियों का दौरा किया जा रहा है।
उप मंडल मैजिस्ट्रेट श्री आनन्दपुर साहिब मैडम कनूं गर्ग भी खरीद प्रबंधों पर लगातार नज़रसानी कर रहे हैं। उन्होंने ओर बताया कि किसानों, आढतियों, मज़दूर और अनाज मंडियों में आने वाले अन्य व्यक्तियों, अलग अलग दफ्तरों के कर्मचारियों को अपना करोना टैस्ट करवा लेना चाहिए और जो व्यक्ति योग्य हैं उनको करोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
आज अनाज मंडी नंगल में अपनी फ़सल ले कर आए किसान हरविन्दर सिंह गाँव भग्गल ने बताया कि वह आज प्रातः अपनी फ़सल मंडी में ले कर आया था उस की फ़सल की खरीद हो गई है और वह दोपहर 12:30 बजे अपने घर लौट गया था। अनाज मंडी में प्रबंध सुचारू हैं। इसी तरह बेला रामगढ़ के किसान मेजर सिंह ने बताया कि वह आज ही अपनी फ़सल ले कर मंडी में आए हैं गेहूँ की साफ़ सफ़ाई होने के उपरांत इस की खरीद हो जायेगी।
वह अनाज मंडियों में किये प्रबंधों से बेहद खुश हैं। नंगल अनाज मंडी के प्रधान अजय कपला ने बताया कि मंडी में बारदाने की कोई कमी नहीं है। उचित खरीद प्रबंध हैं,रौशनी, सफ़ाई और पीने वाले पानी की उचित व्यवस्था की हुई है। सभी किसान, आढ़ती मंडियों में किये खरीद प्रबंधों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।