मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र युवाओं के नाम : एडीएम
हमीरपुर / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला के सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रभावी कदम उठाएं। विशेषकर नए युवा मतदाताओं को मतदाता सूचियों में पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित करें।
वीरवार को भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला की मौजूदा संभावित जनसंख्या लगभग 5.08 लाख है और पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 3,95,300 है। जिला के कई पात्र युवाओं के नाम अभी भी मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हुए हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिला में इस समय 18 से 19 वर्ष तक के युवाओं की संख्या लगभग 16,485 है।
एडीएम ने कहा कि नवंबर में होने वाले मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के दौरान इस आयु वर्ग के युवाओं तथा अन्य छूटे मतदाताओं के पंजीकरण के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ‘स्वीप’ के तहत जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
जितेंद्र सांजटा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल-कालेजों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिए, ताकि पहली जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज हो सकें। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र और अन्य युवा संगठनों के माध्यम से भी युवाओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अपने ऑनलाइन पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में भी जागरुक किया जाना चाहिए तथा उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इस ऐप में निर्वाचन आयोग से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
बैठक के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार प्रताप सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार विजय कुमार ने ‘स्वीप’ और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रोहित यादव, सीडीपीओ कल्याण चंद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।