9 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित
नालागढ़ / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विद्युत उपमंडल नालागढ़ -2 के अंतर्गत संचालित 11केवी केम फीडर की आवश्यक मुरम्मत तथा रखरखाव का कार्य आगामी 9 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से बाद दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। इस कारण से मुख्य क्षेत्र डाडी भोला के अतिरेक कंगारू, मयूनिकस और रिया पैकर नामक औद्योगिक इकाइयों में 9 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से बाद दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल नालागढ़-2 के सहायक अभियंता इंजीनियर अश्वनी शर्मा द्वारा दी गई है।