Site icon NewSuperBharat

नालागढ़ में आमजन की समस्याओं तथा मांगों के विषय में बैठक

नालागढ़ / 21 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में पूर्व आयोजित जनमंच कार्यक्रमो के माध्यम से प्राप्त मांगों तथा शिकायतों के निष्पादन के विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नालागढ़ प्रशांत देषटा ने की।

इस अवसर पर प्रशांत देषटा ने कहा कि जनमंच सहित अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त  समस्याओं तथा मांगो के विषय में प्राप्त आवेदनों पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में कार्य करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक आवेदन के विषय में की गई कार्यवाही के बारे में आवेदक को भी अवगत करवाएं, ताकि  जानकारी के अभाव के कारण  व्यक्ति को एक ही शिकायत अथवा मांग को बार-बार विभिन्न मंचों पर न उठाना पड़े। प्रशांत देषटा ने कहा  कि जन मंच हिमाचल प्रदेश सरकार की जनहित में चला जाए जा रही लोकप्रिय योजनाओं में से एक है तथा सरकार लोगों की समस्याओं तथा मांगों के प्रति अत्यंत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि नालागढ़ उपमंडल में पूर्व में आयोजित चार जनमंचो में मांगों तथा समस्याओं के विषय में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का समाधान किया जा चुका है तथा बचे हुए आवेदनों पर सभी विभाग निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कदम उठाएं। एसडीएम ने बताया कि सोलन जिला में आयोजित किए जाने वाला आगामी जनमंच कार्यक्रम संभवतः नालागढ़ उपमंडल में होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें आगामी जनमंच कार्यक्रम में पूर्व के जनमंच की किसी भी मांग या शिकायत संबंधी आवेदन की पुनरावृत्ति न हो।बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (प्रोबेशन) निधि पटेल, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रविंद्र शर्मा सहित उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version