31 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित
नालागढ़ / 30 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विद्युत उपकेंद्र डबनी से संचालित 11 केवी फीडर संख्या 9 की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के कारण 31 मई रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लोधी, माजरा जट्टी, माजरा नंदपुर, डोवनवाला, बनवीरपुर, खेड़ा, रोटनवाला बालूवाल तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप मंडल मानपुरा के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने दी है तथा लोगों से सहयोग की अपील की है।