25 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित

नालागढ़ / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विद्युत उपमंडल नालागढ़-1 से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 25 जुलाई दिन शनिवार को 66/33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 11 केवी गोदरेज फीडर तथा 11 केवी पूजा फीडर की मुरम्मत तथा आवश्यक रखरखाव का कार्य प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा। इस कारण से इन दोनों फीडरों से संचालित मुख्य क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड नालागढ़, चौकी वाला, रडियाली, कंगनवाल, मंगूवाल, सलेहबाल, सनेड उप्पली तथा भाटियां इत्यादि क्षेत्रों के अतिरिक्त इन क्षेत्रों में स्थापित पूजा कोटसपिन, जीसी फाइबर, समाना इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क, जोहनसन, ड्रिश शूज, दया इंडस्ट्रीज, एशियन प्रेशर वेसल्स, नव पैकर्स, आर्यन वेदा, एलौफिक फिलटरस, पैंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स, नील ऑटो, बोरकर, वालेस, हिमाचल पैकेजिंग तथा राधा माधव नामक औद्योगिक इकाइयों में भी आगामी 25 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उप मंडल नालागढ़-1 के सहायक अभियंता इंजीनियर विनीत कौशल द्वारा दी गई है। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के निवासियों तथा औद्योगिक प्रबंधन से सहयोग की अपील की है।