नालागढ़ / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत हांडा कुंडी में नवनिर्मित गो अभ्यारण में गोवंश के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। यह जानकारी उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर बी बी करकरा ने दी। उन्होंने बताया कि गौ अभ्यारण हांडा कुंडी में रखे गोवंश के लिए आगामी एक महीने तक तूड़ी स्टॉक उपलब्ध है, तथा पशुओं के पीने के पानी के लिए मोटर युक्त बोरवेल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से सप्ताह में दो बार सभी पशुओं को हरे चारे की व्यवस्था भी की जा रही है।
वरिष्ठ पशु चिकित्सक ने बताया कि गौ अभ्यारण के पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी एवं जांच के लिए एक स्थाई टीम गठित की गई है जिसमें दो पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट तथा एक पशु चिकित्सक है। गोवंश की नियमित निगरानी के लिए एक पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट हर समय वहां उपलब्ध है, जबकि पशु चिकित्सक द्वारा सप्ताह में दो बार गोवंश की नियमित जांच की जाती है।
उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सक द्वारा सप्ताह में दो बार की जा रही नियमित जांच के अलावा पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट की फोन कॉल पर पशु चिकित्सक हर समय अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध हैं।हाल ही में गो अभ्यारण हांडा कुंडी में हुई गोवंश की मृत्यु के बारे में जानकारी देते हुए डॉ करकरा ने बताया कि गोवंश के मृत्यु से संबंधित कारणों की जांच पड़ताल के लिए एक टीम गठित की गई थी तथा टीम द्वारा पोस्टमार्टम जांच के पश्चात पाया गया कि अधिकतर पशुओं की मृत्यु अतीत में प्लास्टिक के खाने से हुई है।
डॉक्टर ने बताया कि सभी मृत गोवंश हाल ही में गांव अभ्यारण में लाए गए थे तथा यहां आने से पहले ही पशुओं द्वारा प्लास्टिक खाया गया था।उन्होंने गो अभ्यारण हांडा कुंडी के मृत पशुओं से संबंधित उन खबरों को तथ्यहीन बताया जिसमें यह बताया गया है कि गोवंश की मृत्यु चारे की कमी या अन्य अव्यवस्थाओं के कारण हुई है।