Site icon NewSuperBharat

नगर परिषद बद्दी तथा नालागढ़ में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

नालागढ़ 18 जनवरी / राजन चब्बा : ,नगर परिषद नालागढ़ तथा बद्दी में नवनिर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद बद्दी तथा नालागढ़ के नवनिर्वाचित पार्षदों को आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान नगर परिषद बद्दी में वार्ड नंबर 3 की पार्षद अजमेर कौर, वार्ड नंबर पांच के पार्षद मोहनलाल, वार्ड नंबर 8 के पार्षद जस्सी राम तथा वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी सहित कुल चार पार्षद मौजूद थे जबकि नगर परिषद नालागढ़ में वार्ड नंबर 2 से पार्षद वंदना बंसल, वार्ड नंबर पांच से पार्षद अलका वर्मा, वार्ड नंबर 6 से पार्षद महेश गौतम तथा वार्ड नंबर 7 से पार्षद अमरिंदर भिंडर सहित कुल चार पार्षद मौजूद थे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद नालागढ़ तथा बद्दी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनावों के दृष्टिगत नगर परिषद नालागढ़ की अगली बैठक 19 जनवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे तथा नगर परिषद बद्दी की बाद दोपहर 3:00 बजे  निश्चित की गई है।

Exit mobile version