Site icon NewSuperBharat

नालागढ़ में आगामी 10 जनवरी 2021 को होने जा रहे चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रथम दौर की करवाई गई रिहर्सल ।

नालागढ़ / 04 जनवरी नगर परिषद नालागढ़ में आगामी 10 जनवरी 2021 को होने जा रहे चुनावों के लिए आज मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रथम दौर की रिहर्सल करवाई गई। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर (भाप्रसे) ने बताया कि नगर परिषद नालागढ में आगामी 10 जनवरी को होने जा रहे मतदान के संबंध में आज 12 पोलिंग पार्टियों सहित लगभग 60 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान से संबंधित समूची प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ईवीएम के संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य प्रशिक्षक राकेश द्वारा प्रदान की गई तथा बाद में ईवीएम पर व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया गया। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नगर परिषद नालागढ़ में कुल 9 वार्डो में से 8 वार्डों में आगामी 10 जनवरी 2021 को मतदान होगा जब कि  वार्ड संख्या 9 में इकलौती उम्मीदवार होने के कारण उसे निर्विरोध चुन लिया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी 2021 को नगर परिषद नालागढ़ की सभी पोलिंग पार्टियों को अंतिम दौर की रिहर्सल करवाने के पश्चात उन्हें ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री प्रदान की जाएगी तथा उसी दिन सभी पोलिंग पार्टियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

Exit mobile version