November 23, 2024

डेंगू बुखार से बचाव तथा उपचार के विषय में बैठक का आयोजन

0

नालागढ़ / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

डेंगू बुखार से बचाव तथा उपचार के विषय में आज एसडीएम कार्यालय नालागढ़ के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी नागरिक नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने भाप्रसे की।इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि जन जागरूकता व निवारक कार्रवाई की सहायता से डेंगू के मच्छर की रोकथाम द्वारा डेंगू बुखार से बचा जा सकता है।

उन्होंने स्वास्थ्य, तथा नगर परिषद नालागढ़ व बद्दी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बीबीएन में अधिक जनसंख्या घनत्व वाले गांवों व औद्योगिक कस्बों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा क्षेत्र में पानी की टंकियों तथा जल स्त्रोतों की नियमित साफ-सफाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया बीबीएन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग तथा नालागढ़ प्रशासन द्वारा  जागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन को डेंगू बुखार से बचाव तथा उपचार के विषय में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ केडी जस्सल ने बताया के चिकित्सा खंड नालागढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को इस विषय में जागरूक किया जा रहा है परिणाम स्वरूप क्षेत्र में गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष डेंगू बुखार के मामले कम आए हैं।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास किसी भी रूप में पानी को न रुकने दें ताकि डेंगू के मच्छर की उत्पत्ति को रोका जा सके।बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ केडी जसल, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ज्योति कंवर, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान नगर परिषद बद्दी व नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *