नालागढ़ / 03 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम को नालागढ़ तथा बद्दी में सरकार द्वारा स्थापित करवाई गई बड़ी एलइडी स्क्रीनों पर इलाका निवासियों ने बेहद उत्सुकता व शौक के साथ देखा।
नालागढ़ में नालागढ़ ट्रक यूनियन कार्यालय भवन तथा बद्दी में नगर परिषद कार्यालय भवन में स्थापित बड़ी स्क्रीनों के समक्ष प्रशासन द्वारा लोगों के लिए बैठने की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक स्थान पर कोविड-19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी सहित सभी नियमों की पालना करते हुए लगभग 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोगों ने स्थान ग्रहण कर लिया, तथा कार्यक्रम के अंत तक सभी लोग उत्सुकता के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते रहे।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत नालागढ़ के पूर्व विधायक ठाकुर के एल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम जन तक पहुंचाने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बेहतरीन व्यवस्था की गई थी जिस कारण से उन्हें इस कार्यक्रम को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि मानो रोहतांग में जाकर कार्यक्रम को सीधे देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल का बनना न केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि इससे आने वाले समय में कुल्लू मनाली के साथ-साथ प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा तथा इससे नालागढ़ उपमंडल सहित पूरे प्रदेश को लाभ होगा।
उन्होंने उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों तथा नालागढ़ ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों का व्यवस्था को बनाने तथा इसमें सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त (विकास) नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड नालागढ़ की सभी 69 पंचायतों में पंचायत मुख्यालय स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रवास कार्यक्रम को दिखाने की व्यवस्था की गई थी प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में करीब 25 लोगों ने बैठकर कार्यक्रम को शौक से देखा।
इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के एल ठाकुर, नालागढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, मंडल सचिव मुकेश धीमान व देवराज चंदेल, खंड विकास समिति नालागढ़ के अध्यक्ष गुरबख्श चौधरी, ट्रक यूनियन नालागढ़ के प्रधान विद्या रतन चौधरी, कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल, नालागढ़ भाजपा ओबीसी सेल के सचिव नसीब चौधरी, हरबंस पटियाल, देवराज चंदेल, रणवीर चौधरी, हितेश ठाकुर, दौलत राम, ऋषभ शर्मा, बलविंदर बिंदु, कृष्ण संगर, नरेश विकी, राजेंद्र राजू, परमजीत सैनी, दीपक बिष्ट, दीपक चंदेल पंकज शर्मा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे