Site icon NewSuperBharat

जगत बैंस बने प्रिंट एंड इलैक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष।

नालागढ़ / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़                     

प्रिंट एंड इलैक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बीबीएन इकाई का गठन कर दिया गया है। जगत बैंस को एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष बनाया गा है। जबकि बीबीएन इकाई का अध्यक्ष मनीष शर्मा को तथा महासचिव अजय रत्न को बनाया गया है। आज लो​कनिर्माण के विश्राम गृह के परिसर में आयोजित एसोएिशन की बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव नंद लाल ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष का ऐलान भी किया। जगत बैंस को जिला अध्यक्ष और संदीप शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद बीबएन मंडल की कार्यकारिणी चुनी गई। मनीष शर्मा को बीबीएन मंडल अध्यक्ष, विजय कुमार राजपूत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मो. रफी, योेगेश शर्मा को उपाध्यक्ष, अजय रत्न को महासचिव व अनवर हुसैन को संगठन सचिव बनाया गया।

इसके अलावा कार्यकारिणी में रूप कुमार शर्मा, संतोष कुमार, पवन कुमार, मुकेश जैन, गगन जैन, ज्योति भल्ला और गुरजीत सिंह को शामिल किया गया। सभी पद सर्व सम्मति के आधार पर दिए गए।

Exit mobile version