नालागढ़ / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न कठिन वित्तीय परिस्थितियों मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली जनहित में कल्याणकारी साबित हुई है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत 47000 राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से न केवल रियायती दरों पर निर्धारित खाद्य वस्तुएं नियमित उपलब्ध करवाई जा रही है, बल्कि पूर्ण लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में अप्रैल तथा मई महीने का चावल तथा आटा का कोटा भी एक साथ दे दिया गया। सरकार के इस कदम से आम आदमी को इस दौरान आटा व चावल की आवश्यकता के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के 88548 पात्र उपभोक्ताओं को अप्रैल से अगस्त 2020 तक कुल 16720. 62 क्विंटल चावल, 5096 क्विंटल गेहूं तथा 857.42 क्विंटल काला चना भी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मुफ्त में वितरित किया गया। इनमें 20332 अंतोदय, 28277 गरीबी रेखा से नीचे तथा 39899 प्राथमिक गृहस्थियों के उपभोक्ता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत विकास खंड नालागढ़ में अब तक 4250 गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित किए गए हैं तथा उन्हें 31 अगस्त 2020 तक मांग के अनुसार 1601 मुफ्त गैस रिफिल दिए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड नालागढ़ में 47000 राशन कार्ड धारको को 92 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सरकार द्वारा अनुदान पर सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी राशन कार्ड धारकों को इन उचित मूल्य की दुकानों पर कंप्यूटरीकृत प्रणाली की सहायता से प्रिंटर द्वारा छपा हुआ बिल भी प्रदान किया जा रहा है।