April 30, 2025

नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी द्वारा वैबीनार का आयोजन

0

नालागढ़ / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में सुनहरे सपनों को साकार करने के इच्छुक नालागढ़ सहित हिमाचल प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए एक बेहतरीन पहल की है। संस्था द्वारा जूम एप के माध्यम से आगामी 30 अगस्त दिन रविवार को सांय 5:00 बजे एक वैबीनार का आयोजन किया जा रहा है।

इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी (ना) नालागढ़ एवं नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र पाल गुर्जर (भाप्रसे) ने बताया कि इस वेबीनार में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा बैच 2019 में हिमाचल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी संकल्प गौतम द्वारा प्रशासनिक सेवा से संबंधित आवश्यक टिप्स दिए जाएंगे तथा इस विषय में छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संकल्प गौतम द्वारा प्रशासनिक सेवा से संबंधित परीक्षा के लिए तैयारी किस प्रकार प्रारंभ करें, कौन सी स्तरीय पुस्तकें पढ़ें तथा परीक्षा के अंतिम दिनों में क्या करें व क्या न करें इस बारे में विशेष रूप से मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वैबीनार से जुड़ने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं  पहले जूम ऐप को डाउनलोड करें। जिसके पश्चात मीटिंग आईडी 3064281939 तथा पासवर्ड Nalag_h लिंक द्वारा इसमें शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *