2 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित

नालागढ़ / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विद्युत उपमंडल नालागढ़ -2 के अंतर्गत आगामी 2 अगस्त दिन रविवार को 66/33/ 11 केवी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 33 केवी सिद्धार्थ फीडर, 33 केवी बरोटीवाला फीडर तथा 11 केवी खेड़ा नंबर 1 तथा खेड़ा नंबर दो फीडरों की आवश्यक मुरम्मत व रख रखाव का कार्य सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा। जिस कारण मुख्य क्षेत्रों कृपालपुर, मैसी प्लासी, डाडी भोला, निचला खेड़ा, खेड़ा, घराट, न्यू नालागढ़ फेस 1, नालागढ़ फेस 2, नालागढ़ फेस 3, निक्कूवाल कॉलोनी, रखराम सिंह, चौकी वाला, ओपलिना एंक्लेव इत्यादि क्षेत्रों के अतिरिक्त सेंटिस फार्मा, कृष फ्लेक्सी, ओइसिस फार्मा, साईं हेल्थ केयर, हर्बल केयर ,भारत पैकेजिंग,मैगस गारमेंट्स, इमाकुल, एकमे फॉर्मूलेशंस, अहमदनगर फोर्जिंग, हिम केयर तथा सिद्धार्थ इत्यादि औद्योगिक इकाइयों में भी आगामी 2 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर अमित गुप्ता ने दी है।