November 16, 2024

कृपालपुर स्थित खादी आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक 150वीं जयंती

0

नालागढ़ / 2 अक्टूबर / एनएसबी न्यूज़

नालागढ़ के समीप कृपालपुर स्थित खादी आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक 150वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।  इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमंडल अधिकारी नालागढ़ प्रशांत देशटा ने कहा कि आज से एक बार में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से बने किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश में वर्जित है तथा इसकी जगह हमें कपड़े से बने थैलों तथा  अन्य  पर्यावरण मित्र  विकल्पों का नियमित इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से बने पदार्थों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न केवल मानव जाति बल्कि धरती पर विद्यमान सभी जीव जंतुओं सहित जल, जंगल तथा जमीन के लिए घातक है इसलिए हमें  प्लास्टिक से बने उत्पादों को इस्तेमाल में न लाने तथा पर्यावरण को बचाने की शुरुआत खुद से करनी होगी। 

         इससे पूर्व प्रशांत देशटा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  तथा पूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर  पुष्प अर्पित किए व नमन किया तथा इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट नामा नामक सामाजिक संस्था द्वारा कृपालपुर स्थित खादी आश्रम परिसर में लगाए गए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया, जहां पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके गोस्वामी, आंख रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर  पूनम प्रीत शर्मा,  दांत रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर दीपिका कौशल,  सामान्य रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर अंजली गोयल तथा अन्य बीमारियों के विशेषज्ञों द्वारा लगभग तीन सौ  रोगियों के स्वास्थ्य जांच की गई तथा उनके  रक्तचाप  तथा  शुगर इत्यादि  की  जांच कर उन्हें मुफत दवाइयां वितरित की गई।

इस समारोह का आयोजन हिमाचल खादी आश्रम द्वारा इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट नामक सामाजिक संस्था के सहयोग से किया गया ।इस अवसर पर नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर, कृपालपुर के प्रधान गुरु प्रताप सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक एच आर  धीमान, इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट नामक सामाजिक संस्था के सलाहकार डॉ पी के गोस्वामी, हिमाचल खादी आश्रम कृपालपुर के प्रबंधक शेषमणि पांडे सेवानिवृत्त अध्यापक मास्टर सुरेंद्र शर्मा, शिव कुमार शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भगत राम राम, सेवानिवृत्त अभियंता एस डी पाठक व  एसपी शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *