Site icon NewSuperBharat

नालागढ़ में कोविड-19 मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए अस्पताल का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण

नालागढ़/08फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत

उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में कोविड-19 मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ राजन उप्पल ने आज  इस संबंध में आयोजित एक बैठक के दौरान  दी। डॉ राजन उप्पल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ परिसर में नवनिर्मित मेकशिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम बैंकेया नायडू द्वारा 10 फरवरी को किया जाएगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर गगनदीप राजहंस नोडल अधिकारी कोविड-19 (बीबीएन) ने बताया कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल में कोविड-19 के 45 मरीजों को एक साथ इलाज की सुविधा दी जा सकती है जिसमें 10 आईसीयू बेड भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य 14 नवंबर 2020 को आरंभ किया गया था तथा 3 माह से भी कम रिकॉर्ड अवधि में इसके निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस कोविड-19 मेकशिफ्ट अस्पताल में मरीजों की गरम पानी की आवश्यकता के लिए गीजर, प्रत्येक बेड के लिए ऑक्सीजन तथा स्वच्छ शौचालय इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। डॉक्टर गगनदीप ने बताया कि इस अस्पताल में सरकार द्वारा अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा इसके शुरू होने के उपरांत इस क्षेत्र के कोविड-19 रोग से ग्रस्त मरीजों को तुरंत बेहतरीन गुणवत्ता के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी तथा इस क्षेत्र में कोविड-19 बीमारी के कारण हो रही मृत्यु दर में कमी आएगी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की द्वारा निर्मित इस मेकशिफ्ट अस्पताल में आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। डॉ उप्पल ने बताया कि कोविड-19 के लिए बनाए गए इस विशेष अस्पताल भवन में उच्च गुणवत्ता के तापमान अवरोधक पदार्थों का उपयोग किया गया है ताकि सर्दी व गर्मी के मौसम में मरीजों को तापमान की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को होने वाले उद्घाटन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया सजग है तथा इस संबंध में सभी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।

Exit mobile version