November 14, 2024

नैनो यूरिया के उपयोग को किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0

ऊना / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत

इफको नैनो यूरिया के उपयोग पर किसानों के लिए जिला ऊना के हम्बोली, भैरा, नंगल खुर्द व मानुवाल तथा कांगड़-बढे़ड़ा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नैनो उर्वरक के उपयोग के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में 35 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक भुवनेश पठानिया ने बताया कि नैनो यूरिया पारंपरिक दानेदार यूरिया उर्वरक के उपयोग को कम करेगा और यूरिया के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा।

यह यूरिया उर्वरक के उपयोग की लागत को कम करेगा और हमारे किसानों की फसल पैदावार में भी वृद्धि होगी।भुवनेश पठानिया ने बताया कि इफको विश्व की अग्रणी संस्था द्वारा इफको नैनो यूरिया का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिसमें ऊना व हमीरपुर जिला के 200 से भी अधिक सहकारी सभाओं के पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान व इफको डेलीगेट जुड़े।

जिसमें इफको के अधिकारियों ने नैनो यूरिया के इस्तेमाल करने तथा इफको के अन्य उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक ऊना जिला के किसानों, सहकारी सभाओं व इफको बाजार ऊना के माध्यम से 6000 बोतल से अधिक इफको नैनो तरल यूरिया उपलब्ध करवाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *