Site icon NewSuperBharat

निर्माणाधीन पुल टूटने से कम्पनी की कार्य शैली पर खड़े हुए सवाल ।

नाहन / 06 दिसम्बर / जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के पाँवटा-शिलाई- रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जिला सिरमौर, जिला शिमला के साथ उत्तराखण्ड प्रदेश को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा बनाया जा रहा वैकल्पिक पुल आज प्रातः यकायक धराशाही हो गया । निर्माणाधीन पुल टूटने के पश्चात विभागीय अम्ला सहित कार्य कर रही सम्बन्धित कंपनी सवालों में घेरे में आ गई है। जानकारी के मुताबिक शाल्वी नदी पर दशकों पहले बना पुल जर्जर हालत में होने पर विभाग आवाजाही के लिए लोहे के वैकल्पिक पुल का निर्माण कर रहा है लेकिन पुल आज प्रातः अचानक गिर गया है क्षेत्रीय लोगो के पंकज, रोहित, कमलेश, बिशन सिंह, तपेन्द्र कुमार बताते है कि फेडीज पुल सिरमौर जिला के साथ जिला शिमला व उत्तराखण्ड प्रदेश को जोड़ता है नगदी सफलें व बागवानी फसलों को मंडी पहुचाने का यही मार्ग है राष्ट्रीय राजमार्ग 707 मंडल नाहन के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने मामले पर बताया कि फेडीज पुल अधिक पुराना व जजर्र हो गया है जिसका निर्माण वैकल्पिक पुल बनने के बाद शुरू किया जाएगा लोहे के पुल का निर्माण करवाया जा रहा है बताया गया कि पुल के पेनल खुल जाने से पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया है पुल गिरने की स्थिति को जांचा जा रहा है व जल्द ठीक किया जाएगा

Exit mobile version