April 28, 2025

महामाया बालासुंदरी मेेले के दौरान नारियल चढ़ाने पर रहेगा प्रतिबंध-जिला दंडाधिकारी शराब, मांस-मछली पर भी रहेगा प्रतिबंध

0


नाहन, 18 मार्च / NEW SUPER BHARAT NEWS ।

जिला दंडाधिकारी सिरमौर आर.के. गौतम ने कि 22 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाले महामाया बालासुंदरी मेला त्रिलोकपुर में संपूर्ण मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसी प्रकार मेला क्षेत्र में शराब, मांस-मछली के विक्रय पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।


जिला दंडाधिकारी द्वारा यहां जारी आदेशों में कहा गया है कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कालाअम्ब थाना क्षेत्र और मेला क्षेत्र में मेला अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री को लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।


  मेला अवधि के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को नारियल चढ़ाने की मनाही होगी। इसी प्रकार मंदिर क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन कर गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में किसी भी प्रकार की मांस व मछली के विक्रय सम्बन्धी दुकानें नहीं लगेंगी और इनकी बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेला अवधि के दौरान कालाअम्ब से त्रिलोकपुर तक सड़क के साथ लगती मांस व मछली की दुकानों में विक्रेता केवल दुकान के अन्दर ही (पर्दे में) मांस-मछली का विक्रय कर पायेंगे।


जिला दंडाधिकारी द्वारा मेले के आयोजन के दौरान यातायात को सुचारू बनाने के दृष्टिगत कालाआम स्थित उद्योगों के कागज गत्ता के कारखानों के ट्रक/ट्रेक्टर जिन पर मूल ढांचे के अतिरिक्त बड़े-बड़े बोरे की सहायता से तूड़ी आदि लाई जाती है एवं ऐसे सम्बन्धित वाहनों को कालाअम्ब से त्रिलोकपुर रोड़ पर दिनांक 22 मार्च से 6 अप्रैल 2023 प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *