अम्बाला / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों के साथ-साथ पैरा मैडिकल स्टाफ और सम्बन्धित सभी को अन्य सुविधाओं के साथ-साथ बेहतरीन आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य और उद्देश्य है। इस दिशा में प्रदेश में कईं स्थानो पर काम चल रहा है। जहां तक अम्बाला छावनी की बात है, छावनी नागरिक अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के लिए 1300 स्कवेयर फीट प्रति फ्लैट के 90 फ्लैटों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस आवासीय क्षेत्र में पार्किंग और लिफ्ट इत्यादि की भी व्यवस्था होगी।
उन्होंने आगे कहा कि उपरोक्त के अलावा नागरिक अस्पताल में ही पैरामैडिकल स्टाफ के लिए भी 800 स्कवेयर फीट प्रति फ्लैट के हिसाब से निर्माण कार्य जारी है। इनमें पार्किंग, लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। इस आवासीय क्षेत्र के निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
डाक्टरों के लिए पांच मंजिला आवासीय मकान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल परिसर में बनाये जा रहे आवासीय भवन के निर्माण कार्य पर करीब 25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। इसके बनने से डॉक्टरों और सम्बन्धित पैरा मैडिकल स्टाफ और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य की समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक करके समीक्षा भी की जाती है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित समय के तहत आवासीय भवन के निर्माण का कार्य पूरा करें ताकि यह सुविधा सम्बन्धित डॉक्टरों और पैरा मैडिकल स्टाफ को उपलब्ध हो सके।
इस विषय को लेकर जब लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता निशांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ के लिए आवासीय मकान बनाने का काम जून 2019 में शुरू किया गया था। इस कार्य को इसी वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा।
नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में अढ़ाई एकड़ से अधिक भूमि क्षेत्र में आवासीय फ्लैट बनाए जा रहे हैं। डॉक्टरों के लिये 1300 स्क्वेयर फीट प्रति फ्लैट के हिसाब से पांच मंजिला भवन में 90 फ्लैटों की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग, लिफ्ट, बालकॉनी, शौचालय, किचन इत्यादि के साथ-साथ पैरा मैडिकल स्टाफ के लिये 800 स्क्वेयर फीट प्रति फ्लैट के हिसाब से आवासीय मकान बनाए जा रहे हैं। इसमें भी पार्किंग और लिफ्ट के साथ-साथ अन्य सुविधाएं रहेंगी। यह भवन तीन मंजिला होगा।