Site icon NewSuperBharat

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घंडावल में किया आटा मिल का निरीक्षण

ऊना /14 फरवरी /न्यू सुपर भारत


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज घंडावल स्थित एचएसडी आटा मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक बलवीर सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, मिल प्रबन्धन की ओर से सतीश शर्मा व हरीश शर्मा के साथ-साथ उपायुक्त राघव शर्मा भी उपस्थित रहे। राजेन्द्र गर्ग ने मिल की कार्यप्रणाली के बारे में मिल प्रबन्धन के साथ चर्चा की। मिल प्रबन्धकांे ने उन्हें बताया कि यहां रोजाना 60 टन आटा तैयार किया जा रहा है और मिल मंे तैयार आटा पीडीएस तथा राज्य के सभी हिस्सों में भेजा जा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पीडीएस के माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध करवाने के लिए कृत्संकल्प है

और इसी दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम चावल व प्रति राशनकार्ड एक किलो कालाचना दाल वितरित की गई। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 से जून 2020 तक जिला ऊना मंे 3516 मीट्रिक टन चावल तथा 166 मीट्रिक टन काले चने का आबंटन हुआ है। इसके अतिरिक्त जुलाई 2020 से नवम्बर 2020 तक इस योजना को बढ़ाया गया। वहीं आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिला ऊना 4640 क्विंटल चावल और 282 क्विंटल काले चने की दाल का आबंटन किया गया।

Exit mobile version