Site icon NewSuperBharat

–नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ के सभी वार्डों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जून 2021 को

:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा।


अम्बाला / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा हरियाणा नगर पालिका अधिनियम 1973 के अंतर्गत नियम-4 (3ए) के अंतर्गत किये गये प्रावधान अनुसार नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ के सभी वार्डों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये अधिसूचना 15 मार्च 2021 को जारी की गई है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ के सभी वार्डों में विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियां जो भी चुनाव आयोग भारत द्वारा 1 जनवरी 2021 को 15 जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर तैयार की गई हैं, को 15 अप्रैल 2021 तक वितरित करना है।  उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ की मतदाता सूचियों को बेहतर व उन्नत करने के तहत दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।

इसी प्रकार पुन:निरीक्षण प्राधिकारी (रिवाईजिंग अथॉरिटी) को दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2021 (17,18, 21, 24 अप्रैल व राजपत्रित अवकाश छोडक़र समय सांय 3 बजे तक) तय की गई है। इसी प्रकार पुन:निरीक्षण प्राधिकारी (रिवाईजिंग अथॉरिटी) को दावे व आपत्तियों के निपटान करने की अंतिम तिथि 11 मई 2021 है।


उपायुक्त अम्बाला के पास पुन:निरीक्षण प्राधिकारी (रिवाईजिंग अथॉरिटी) के आदेशों के विरूद्ध अपील दायर करने की अंतिम तिथि 17 मई 2021 (14, 15, 16 मई व राजपत्रित अवकाश छोडक़र समय सांय 3 बजे तक) निर्धारित की गई है। उपायुक्त अम्बाला द्वारा अपीलों के निपटान की अंतिम तिथि 20 मई 2021 तय की गई है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जून 2021 को कर दिया जायेगा।

Exit mobile version