नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद पर मीना गुप्ता की हुई ताजपोशी,कांग्रेस समर्थित पार्षद अपना उमीदवार भी नही उतार सके
रिवालसर 8 अक्तूबर ( लक्ष्मी दत्त ):. नगर पंचायत रिवालसर में कांग्रेस पार्षदों का अपना बहुमत होने के बाबजूद कांग्रेस समर्थित पार्षद उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार भी नही उतार सके ।कांग्रेस पार्षदों की आपसी फुट के चलते नगर पंचायत में दूसरी बार भाजपा समर्थित मीना गुप्ता की उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो गई । हालांकि नगर पंचायत चुनाव के दौरान नगर पंचायत की सात वार्डों से चार कांग्रेस समर्थित पार्षद चुन कर आये थे। लेकिन अध्यक्ष पद की चाहत में कांग्रेसी पार्षदों की फुट का फायदा उठाते हुये भाजपा समर्थित महेंद्र पाल उपाध्यक्ष का पद छीनने में कामयाब हो गये थे जिसके चलते दोनों पदों पर कॉर्स वोटिंग हुई थी। नगर पंचायत में सोमबार को हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा समर्थित मीना गुप्ता का ही नाम निर्वाचन प्रकिया में सामने आया तथा तय समय सीमा में दूसरे अन्य उम्मीदवार का नाम न आने से चुनाव अधिकारी एस डी एम बल्ह आशीष शर्मा ने मीना गुप्ता को निर्विरोध नगर पंचायत रिवालसर की उपाध्यक्ष घोषित कर दिया ।इससे पूर्व करीब पौने चार साल पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस समर्थित पार्षदों में सागर कमल को अध्यक्ष पद देने पर सहमति बनी थी ।लेकिन बाद में कांग्रेस समर्थित दो पार्षदो ने उनका विरोद्ध करना शुरू कर दिया था। कुर्शी के खेल में भाजपा समर्थित पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित दो पार्षदों लाभ सिंह व विमला के साथ समझौता कर लाभ सिंह को अध्यक्ष व भाजपा की ओर से महेंद्र पाल को उपाध्यक्ष बना दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय भाजपा के दो पार्षदों में ढाई- ढाई साल उपाध्याय के पद पर बने रहने को लेकर सहमति हुई थी । वहीं महेंद्र कुमार के इस्तीफे के बाद से यह पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा था जिसपर अब भाजपा समर्थित पार्षद मीना गुप्ता की ताजपोशी हुई है।