December 22, 2024

अध्यक्ष सुरेंद्र पाल कौड़ा के नेतृत्व में सभी पार्षदों के नगर पंचायत अधिकारियों के साथ हुई बैठक

0

कीरतपुर साहिब / 10 मई / न्यू सुपर भारत


नगर पंचायत की कीरतपुर साहिब के विकास कार्यों तथा कमेटी की रूपरेखा को लेकर अध्यक्ष सुरेंद्र पाल कौड़ा की अगुवाई में सभी पार्षदों के साथ नप अधिकारियों की बैठक हुई, इस दौरान सबसे पहले सरबत के भले तथा क्षेत्र के निर्विघ्न विकास से लिए परमात्मा को याद किया गया इसके बाद शहर के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के होने वाले विकास कार्यों के संबंध में नगर पंचायत के अधिकारियों तथा अध्यक्ष सुरेंद्र पाल कौड़ा के समक्ष अपने विचार रखें, इस दौरान क्षेत्र को मिलने वाले मूलभूत की सुविधाओं को कोने कोने तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग कामों का ब्यौरा सांझा किया गया, नगर पंचायत की पुर साहिब के अधिकारियों ने कमेटी की आमदनी तथा खर्चे का ब्यौरा सभी पार्षदों के साथ सांझा किया तथा जो फंड प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी

उसके संबंध में जानकारी दी गई,इस मौके पर नप सुरेंद्र पाल कौड़ा, कार्य साधक अधिकारी जीबी शर्मा, जे ई राकेश कुमार, मीत अध्यक्ष अमनप्रीत कौर, हिमांशु टंडन, जीवन ज्योति,जसविंदर कौर, ज्योति देवी, मारू कुमार,जसवीर कौर,सुखविंद्र कौर,तेजवीर सिंह ,जोगिंदर सिंह बिट्टू उपस्थित थे


आज पहली मीटिंग में अध्यक्ष कौड़ा ने स्पष्ट किया है कि नगरी का विकास पार्टी बाजी से ऊपर उठकर करवाया जाएगा, किसी भी वार्ड का काम होगा बिना भेदभाव करवाया जाएगा, कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें अस्पताल, बस अड्डा, कम्युनिटी सेंटर इत्यादि शामिल हैं उनके निर्माण के लिए लगातार कोशिश की जाएगी लोगों को मिलने वाली मूलभूत की सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *