November 25, 2024

नगर निगम सोलन के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित

0

सोलन / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत  

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने नगर निगम सोलन के 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले निर्वाचन के लिए सभी 17 वार्डों के मतदान केन्द्र निर्धारित कर दिए हैं। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिसूचना जारी कर दी गई है।


इस अधिसूचना के अनुसार नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट के लिए जिला रोज़गार कार्यालय देहंूघाट तथा लाईन मैन ट्रेनिंग सैंटर देहूंघाट को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन के लिए जिला परिषद भवन, सपरून, सोलन तथा नया बस अड्डा सोलन के समीप स्थित प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यालय को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।

वार्ड नम्बर-03 कथेड़ के लिए सैन्ट्रल स्टैट लाईब्रेरी, दी माल सोलन तथा गुरूकुल इन्टरनेश्नल पब्लिक स्कूल, सोलन को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा के लिए चम्बाघाट स्थित उप निदेशक बागवानी के कार्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोगड़ा तथा मोहन मीकिन प्राथमिक पाठशाला बू्ररी को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।


वार्ड नम्बर-05 लोअर बाजार के लिए सैंट ल्यूक्स स्कूल सोलन-I (ईस्ट पार्ट) तथा सैंट ल्यूक्स स्कूल सोलन-II (वैस्ट पार्ट) को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क के लिए नगर निगम कार्यालय सोलन- I (ईस्ट पार्ट) तथा नगर निगम कार्यालय-II (वैस्ट पार्ट) को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।

वार्ड नम्बर-07 ठोडो ग्राउन्ड के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंज विला सोलन तथा आपदा प्रबन्धन कार्यालय सोलन को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-08 शिल्ली रोड के लिए पंजीयक सहकारी समिति सोलन के कार्यालय तथा पंचायत घर सेरी, जौणाजी रोड, सोलन को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।

इस अधिसूचना के अनुसार वार्ड नम्बर-09 मधुबन कालोनी के लिए ओल्ड कोर्ट रोड, सोलन पर स्थित लोक निर्माण विभाग के तृतीय वृत के अधीक्षण अभियन्ता के कार्यालय तथा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सोलन को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-10 चैंरीघाटी के लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट सोलन) तथा वन मण्डल अधिकारी सोलन के फाॅरेस्ट रोड स्थित कार्यालय को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।

वार्ड नम्बर-11 डिग्री काॅलेज के लिए राजकीय डिग्री काॅलेज, सोलन-I (ईस्ट पार्ट) तथा राजकीय डिग्री काॅलेज, सोलन-II (वैस्ट पार्ट) को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-12 सन्नी साईड के लिए पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन-I (ईस्ट पार्ट) तथा पुराना उपायुक्त कार्यालय, सोलन-II (वैस्ट पार्ट) को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। 


अधिसूचना के अनुसार वार्ड नम्बर-13 कलीन के लिए राजकीय प्रााथमिक पाठशाला कलीन, सोलन (ईस्ट पार्ट)-I तथा राजकीय प्रााथमिक पाठशाला कलीन, सोलन (ईस्ट पार्ट)-II को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-14 हाऊसिंग वार्ड कालोनी के लिए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय तथा सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान के कार्यालय को को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।

वार्ड नम्बर-15 तहसील पटरार के लिए राजकीय डिग्री काॅलेज के ब्वायज होस्टल (ईस्ट पार्ट) सोलन-I तथा राजकीय डिग्री काॅलेज के ब्वायज होस्टल (वैस्ट पार्ट) सोलन-II को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।


इस अधिसूचना के अनुसार वार्ड नम्बर-16 रबोन आंजी के लिए राजकीय प्रााथमिक पाठशाला रबोन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आंजी, सोलन को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसाल पट्टी कथेड़, चम्बाघाट स्थित एम.एस.एम.ई (विकास संस्थान) के कार्यालय तथा पंचायत घर बसाल को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त सभी संस्थानों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *