नड्डा ने एम्स में करवाया कार्यकर्ता का आपरेशन **पोस्टर लगाते समय घायल हुआ था बिलासपुर सदर मंडल युवा मोर्चा का अध्यक्ष सुनील राणा
बिलासपुर / सुमन डोगरा
एक हादसे में घायल सदर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राणा इन दिनों दिल्ली एम्स में उपचाराधीन है। बिलासपुर में साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुनील राणा का उपचार बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने एम्स में करवाया और भर्ती करवाने के बाद महाराष्ट्र में चुनाव के अतिव्यस्त शेड्यूल के बीच खुद एम्स पहुंचकर सुनील का कुशलक्षेम पूछा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।
अमूमन देखा यह जाता है कि चुनावों या रैलियों में ही पार्टियों को कार्यकर्ताओं की याद आती है। फिर पार्टियां उन्हें लगभग भुला ही देती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका अपवाद है। कुछ समय पहले पार्टी का पोस्टर होर्डिंग लगाते सुनील के पैर में चोट लग गई थी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डाक्टरों ने कहा कि उनका पैर काटना पड़ेगा। इससे सुनील राणा काफी घबरा गया था और परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे किसी बड़े अस्पताल में इलाज करवाते। हादसे की जानकारी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तक पहुंची तो उन्होंने फोन पर सुनील से बात की और उन्हें पूर्ण इलाज का आश्वासन दिया। नड्डा ने सुनील को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया। विधायक सुभाष ठाकुर जेपी नड्डा के निर्देशानुसार सुनील की चिकित्सा प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए थे। जब डाक्टरों ने कहा कि स्थिति ज्यादा खराब हो गई है, उन्हें और अच्छी चिकित्सा की जरूरत है तो जेपी नड्डा ने बिना एक पल की देरी किए सुनील राणा को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में न केवल भर्ती कराया, बल्कि वह लगातार डाक्टरों के साथ संपर्क में रहे, ताकि सुनील की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो। आखिरकार मेहनत रंग लाई और सुनील राणा का आपरेशन आठ अक्तूबर गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। जेपी नड्डा भी शुक्रवार को सुनील राणा से मिलने अस्पताल गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।