सुंदरनगर / 3 जनवरी / सचिन शर्मा
नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगाहण निवासी अविनाश की किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर विभिन्न संगठनों ने सहायता के हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए है। इसके अंतर्गत वुमन क्लब सुंदरनगर द्वारा नए साल में अपने चैरिटी को आगे बढ़ाते हुए अविनाश के पिता लेखराज और मात पिंकी को अविनाश के इलाज के लिए 10 हजार रूपए की राहत राशि प्रदान की गई है। जानकारी देते हुए वुमन क्लब की निदेशक रितू खरबंदा ने कहा कि अविनाश की दोनों किडनियां खराब होने के कारण उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। उन्होंने कहा कि अविनाश का किडनी ट्रांसप्लांट होना है, जिसके लिए परिवार को 4 लाख की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को अविनाश की सहायता करने की गुहार लगाई है। बता दें कि किडनी रोग से पीड़ित अविनाश के इलाज के लिए मीडिया द्वारा मामले को समाज के सामने लाया गया था। अविनाश एक बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और परिवार की अधिकांश भूमि भी उसके इलाज के कारण बिक चुकी है।