शिमला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पाॅलिसी, मेरे हाथ का किया शुभारंभ
शिमला / 01 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन शिमला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पाॅलिसी, मेरे हाथ का शुभारंभ किया।उन्होंने बताया कि जिला शिमला में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में मटर, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी व टमाटर चिन्हित किए गए है, जिसका लाभ जिला में लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्का व धान को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को फसल बीमा योजना के महत्व पर जागरूक करें, ताकि वे भारतीय खाद्य सुरक्षा में अपना अहम योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान राज्य एवं केन्द्र सरकार वहन कर रही है और किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने किसानों के फसल नुकसान पर भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आह्वान किया ताकि अधिकतर किसान फसल बीमा योजना के सुरक्षा कवच के तहत सम्मिलित हो और अपनी उपज को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षित रख सके।
उपायुक्त ने कृषि, राजस्व एवं बीमा कंपनियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि लघु एवं सीमांत किसानों को सरकार की समावेशी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ. अजब नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभाग की जनहितैषी योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर जिला के किसानों के प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।