जरा से शक ने हंसता खेलता परिवार उजाड़ा पहले बेटी पर तेज हथियार से किया वार ***फिर पत्नी पर भी वार करके दोनों को लगाई आग स्वयं भी आग में झुलस कर दम तोड़ बैठा
सुमन डोगरा बिलासपुर. जरा से शक ने हंसता खेलता परिवार ही समाप्त कर डाला। जी हां बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल में बुधवार को ऐसी हृदय विदारक घटना हुई है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं । पुलिस के अनुसार यह मामला अवैध संबंध को लेकर शक होने पर हुई कहासुनी से आरंभ हुआ लेकिन इसका अंजाम इतना भयानक हो गया कि दंपति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं नन्हीं बेटी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के भवर में फंसी है । यह घटना घुमारवीं उपमंडल के भदरोग गांव की है जहां के निवासी रामकिशन (43) वर्ष पुत्र जयकिशन ने इसे अंजाम दिया । पुलिस के अनुसार रामकिशन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था । इसी के चलते उसने पहले अपनी नन्ही बेटी पर तेज हथियार से वार किया। उसे मृत समझकर पत्नी सावित्री देवी पर भी उसी हथियार से वार किया और दोनों को मरा हुआ समझकर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। पत्नी सावित्री के जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग उसके घर के निकट पहुंचे तो उसने अपने ऊपर भी मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी । लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी सहित एसडीएम शशी पाल शर्मा भी वहां मौके पर पहुंच गए थे । जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि लड़की की सांसे चल रही थी ।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जबकि दंपति की जलकर मौके पर ही मौत हो चुकी थी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । बताया जाता है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में कार्यरत था और उसने बुधवार सुबह लगभग 7:00 बजे ही इस वारदात को अंजाम दे दिया । गांव के लोगों का कहना है कि रामकिशन पहले भी अपने परिवार के साथ मारपीट करता था और अपनी पत्नी से इसका अक्सर झगड़ा होता रहता था । घुमारवीं के एसडीएम शशी पाल शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस में दर्ज हो गया है और इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी।.
फोटो केप्शन एसडीएम शशिपाल शर्मा मौके पर जांच करते हुए।