नारायणगढ़ / 19 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
नगरपालिका नारायणगढ़ द्वारा जनहित में सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी दुकान में गीले कूड़े तथा सूखे कूडे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग करें और कोई भी दुकानदार पोलीथिन, प्लास्टिक के थैले, सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल का प्रयोग नहीं करेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगरपालिका सचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो नियमों की अवहेलना करने पर नियमानुसार चालान कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।