अम्बाला / 10 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
नगर निगम के आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने आज अपने कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में किए जाने वाले कार्यों बारे प्रेसवार्ता का आयोजन कर इसकी रूपरेखा बारे जानकारी दी।
उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत किए जाने वाले कार्यों बारे जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य के तहत सभी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर स्वच्छता मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत विद्यार्थियों को गीला कूडा व सुखा कचरा के निस्तारण बारे जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही उन्हें प्रेरित करते हुए कि वे अपने घर व आस पडौस में जाकर स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक करे। इसी कड़ी में सक्षम युवा की टीम हर स्कूल का विजिट भी कर चुकी है। स्वच्छता मुहिम में रजिडैंटल वैल्फेयर एसोसिएशन का सहयोग भी लिया जा रहा है और उन्हें भी स्वच्छता रूपी कार्य में अपना योगदान देने बारे अपील की जा रही है।
उनके जो सुझाव हैं उन्हें भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम व आमजन के सहयोग से अम्बाला को अच्छा स्थान मिला है। इस दौरान जो कुछ कमियां रह गई थी उसे दूर करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं ताकि वर्ष 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में अम्बाला और अच्छी रैंकिग हासिल कर सके।
उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी वार्डों का दौरा कर वहां की स्थिति जानी है, जो भी सफाई से सम्बन्धित समस्या या शिकायत मिली है उसको कम्पाईल करके उसका समाधान किया जा रहा है। शहर के सभी पार्कों का रख-रखाव बेहतर हो, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। कूडा-कर्कट के लिए 600 डस्टबीन खरीदने का टैंडर हो चुका है।
शहर में जितने भी शुलभ शौचालय है उनमें सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा। पार्कों के रख-रखाव के दृष्टिगत 43 रैजिडैंटल वैल्फेयर एसोसिएशन ने जिम्मेवारी ली है, उन्हें इस कार्य के लिए मदद की जायेगी। पार्कों की मैंटेनैस व वास्तविक जानकारी के लिए नगर निगम के जेई द्वारा दौरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शहर में स्थित चौको की व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर भी सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाए, इसके लिए जो संस्थाएं इन चौको को गोद लेना चाहती है उन्हें बुलाकर इस कार्य को करवाया जायेगा। सामाजिक संस्थाओं की इस कार्य में सहभागिता बेहद जरूरी है।
उन्होंने यह भी बताया कि शहर के अंदर में जितना भी सीएनडी वेस्ट होगा उसे उठाने के लिए इंजिनियरिंग विंग कार्य करेगा और चार ट्रालियां इस कार्य के लिए रहेंगी। सम्बन्धित चिन्हित जगह पर सीएनडी को डालने का काम किया जायेगा। सीएनडी से सम्बन्धित जो भी वेस्ट है उसे क्रश करके कंस्ट्रक्शन से सम्बन्धित कार्य में उसका रि-यूज किया जायेगा।
शहर के अंदर जितनी भी नालियां है उसको कवर करने के लिए टैंडर लगा दिए गये हैं। उन्होने कहा कि ऐसे स्थानों का भी चयन किया जा रहा है जहां पर सीवरेज का पानी नालों में गिर रहा है वहां पर भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो, उस कार्य को किया जायेगा। हर एक वार्ड में सडकों की मरम्मत से सम्न्धित 5-5 लाख रूपये के टैंडर हो चुके हैं।
वेस्ट पानी है को यूज करने के लिए टेंडर दिए गये हैं, एसटीपी से जो भी वेस्ट वाटर ट्रीट होकर निकलेगा उसे पार्कों में सिंचाई के लिए प्रयोग किया जायेगा। सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत नाईट स्वीप मशीन का कार्य भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि मैने आज से ही सभी पार्कों का दौरा करना शुरू कर दिया है और इसके दृष्टिगत आज वार्ड नम्बर 12 के पार्क का दौरा किया है और वहां की वास्तविक स्थिति जानी जायेगी।
पार्किग की व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए एक्शन प्लान बनाने का कार्य किया जायेगा जिसमें नो पार्किंग के स्थान चिन्हित किए जायेगे। 15 दिसम्बर से शहर के अंदर जहां पर भी फुटपाथ या नालों पर अतिक्रमण है उस पर कार्रवाई की जायेगी।
कोई भी व्यक्ति उसकी या उसके क्षेत्र कोई भी समस्या जैसे लाईट, टायलेट या सफाई के दृष्टिगत है वह सम्बन्धित ऐप पर दे सकता है।इस मौके पर डीएमसी अमन ढांडा, शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।