एम्स बिलासपुर द्वारा जिला चंबा के सलूनी में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर शुरू
बिलासपुर / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
एम्स बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने आज से जिला प्रशासन चंबा के समन्वय द्वारा जिला चंबा के सलूनी में तीन दिवसीय मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर शुरू किया।
चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 नवंबर से 26 नवंबर तक किया जायेगा। यह राज्य के कठिन, दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए एम्स बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश द्वारा संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक भागीदारी के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
खंड चिकित्सा अधिकारी किहार डॉ. अनिल ने सभी चिकित्सकों का स्वागत किया। डीसी चंबा और सीएमओ चंबा भी चिकित्सा शिविर पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत की।
शिविर के दौरान मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, आंख और त्वचा सेवाओं में कुल 154 परामर्श दिए गए, जिसमें प्रयोगशाला जांच और ईसीजी शामिल हैं। शिविर में मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।