मुख्यमंत्री ने की सीएम सुशासन सहयोगियों के साथ बैठक
फतेहाबाद / 4 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्त मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगियों के साथ बैठक की और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी अभियान व योजनाओं बारे विचार विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने सीएमजीजीए से उनके स्थानीय प्रशासन के साथ अनुभव कैसे रहे, इसके बारे जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता, फाउंडर अशोका यूनिवर्सिटी विनीत गुप्ता व सीएमजीजीए कार्यक्रम की टीम मौजूद रही।
फतेहाबाद की मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ज्योति यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में परिवार पहचान पत्र, कोविड, ई-ऑफिस सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कुपोषण मुक्त हरियाणा जैसे अनेक प्रोजेक्ट व अभियानों को शुरू किया।
इन अभियानों के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में उपायुक्त महावीर कौशिक, तत्कालीन उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, जनसंपर्क विभाग सहित जिला फतेहाबाद के अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का उन्हें पूर्ण सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि इस दौरान फतेहाबाद प्रशासन के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। कार्यक्रमों/प्रोजेक्ट्स के क्रियांवन में लोगों के साथ जुडक़र काम करना सबसे महत्वपूर्ण लर्निंग रही है।