Site icon NewSuperBharat

जीएस बाली के निधन पर मुकेश ने जताया शोक

शिमला / 30 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व  पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जीएस बाली प्रदेश के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए एक अलग पहचान परिवहन निगम की बनाई जिसे आज भी याद किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने जब सस्ते राशन की योजना को चलाने का संकल्प किया, तब उस योजना को कार्यान्वित करने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री के नाते जीएस बाली ने पहल की और उस योजना की शुरुआत उस समय ऊना की गई थी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमें जीएस बाली का मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिलता रहा है।

एक जानदार व बेबाक नेता की कमी सदा हम सब को खलेगी, उनकी कमी को हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि मन व्यथित  है । उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा  दिवंगत आत्मा को शांति दे,अपने चरणों मे स्थान दे और परिवार को यह सदमा सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता व कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जीएस बाली के परिवार के साथ है।

Exit mobile version