Site icon NewSuperBharat

प्रदेश भाजपा सरकार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने का कर रही है काम : मुकेश अग्निहोत्री

ऊना / 06 दिसंबर / राजन चब्बा


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम  सरकार पर हल्ला बोला है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने का काम कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के  विधानसभा क्षेत्र व गृह जिला की दो सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने का निर्णय किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जंजैहली में सांस्कृतिक केंद्र को ग्लोबल प्रमोटर चंडीगढ़ तथा मंडी में बने सुविधा केंद्र के संचालन को दिल्ली की दो कम्पनियों को देने का निर्णय किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मनाली व सोलन में बन रही संपत्तियों को भी निजी हाथों में देने का क्रम शुरू कर लिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एडीबी से कर्ज लेकर बनाई गई संपत्तियों को क्या पर्यटन विभाग सरकार चला नहीं सकता ,कि उन्हें अब उन्हें पौने दाम पर निजी कंपनियों को देने का ठेका दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि एक ही कंपनी में बोली लगाई और उसे ही संपत्ति दी जा रही है ,आखिर यह खेल क्या है? उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिर ऐसे कौन से लोग इस सरकार में शामिल है जो सरकारी संपत्तियों को बेचने के प्रस्ताव बार-बार लेकर आते हैं ।

उन्होंने कहा कि इससे पहले बेशकीमती होटलों को बेचने के प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया था लेकिन मामला ध्यान में आ गया कांग्रेस में छोर डाला और सरकार को पीछे हटना पड़ा ,लेकिन अब तो इन 2 संपत्तियों को कैबिनेट की बैठक में निजी हाथों में सौंपने का फैसला ही कर लिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह हिमाचल फॉर सेल का नमूना है जिसे कांग्रेस पार्टी से सहन नहीं करेगी, हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी निजी इन्वेस्टर में निवेश करना है तो वह सरकार से मामला उठाकर के निवेश कर सकता है, अपनी प्रपोजल दे और निवेश करें वह बात तो समझ आती है लेकिन सरकारी संपत्ति को निजी हाथों में दे देना कहां का निवेश है, वह भी कम पैसों में ।उन्होंने कहा कि यह  घालमेल है जो बंद होना चाहिए ,पर्यटन विभाग को अपने स्तर पर ऐसी संपत्तियों को चलाना चाहिए और सफल करना चाहिए।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल को बेचने का यह क्रम में मुख्यमंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर आए वह हिमाचल में मंत्री रहे हैं, नेता विपक्ष रहे है ,हिमाचल से हैं, ऐसे में पुलिस के कर्मी के  परिजन अपनी बात बताने के लिए पहुंचे तो उन पर मामला दर्ज करवा देना का कहा तक उचित है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है, निंदा करती है और हमारी मांग है कि सरकार पुलिस के परिजनों पर दर्ज किए गए मामले को बिना देरी वापस करें. उन्होंने कहा कि परिजनों का हक है वह अपनी बात रख सकते हैं. पुलिस अनुशासित फोर्स है और  उसकी कुछ मांगे हैं उन मांगों को सुनना चाहिए, समझना चाहिए और पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर वेतन विसंगतियां और अन्य मसले आते हैं उनको हर सरकार दूर करती है ।उन्होंने कहा कि कमेटी  तो उस काम के लिए बनाई जाती है जिस काम को टालना होता है ।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस को सरकार  न्याय दे , तुरंत दे ,हम पुलिस की मांग के साथ हैं और पूरा समर्थन है ।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर तो बंदिशें लगाई गई हैं डीजीपी के द्वारा पत्र लिखकर के लेकिन सरकार को संवेदनहीन नहीं होना चाहिए ,सरकार को इस अनुशासित वर्ग की मांग को प्राथमिकता पर हल करना चाहिए।

Exit mobile version